Tuesday, May 4, 2021

 वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 कि इस महामारी में जहा अक्सर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की खबरें आती हैं वहा कुछ लोग समाज में अपनी सेवाएं निस्वार्थ सेवा भाव से अपनी अपनी क्षमता के हिसाब से करने में लगे है ऐसी ही एक कार्यकर्ता पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में पदस्थ महिला आरक्षक उर्मिला मुवेल है इस आपदा में उर्मिला द्वारा खुद अपने पैसे से सामग्री कर अब तक 470 मास्क तैयार कर वितरित किए है उर्मिला अपने निवास महेश गार्ड लाइन से पीटीसी तक आने के रास्ते में मिलने वाले कमजोर वर्ग के लोगों तथा पीटीसी के सफाई कर्मचारियों को मास्क वितरित कर चुकी है।




No comments:

Post a Comment