कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में 74 वे बुनियादी प्रशिक्षण के फोटोग्राफी क्लब प्रशिक्षुओं द्वारा लिए गए कुछ नयनाभिराम फोटोग्राफ्स
Sunday, May 30, 2021
Friday, May 28, 2021
विगत माहों में कोविड-19 के प्रकोप से कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमित हुए थे covid-19 पश्चात मानसिक व शारीरिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण संस्थान इंदौर द्वारा हीलिंग थेरेपी एवं रेकी विशेषज्ञ नीलम राठौर भोपाल के माध्यम से ऑनलाइन हीलिंग थेरेपी सेशन प्रारंभ किया गया है। इसमें PTC इंदौर, jnpa सागर , PTC तिगरा, PTC पचमढ़ी ,PTC उमरिया के 100 से अधिक कर्मचारी एवं उनके परिजन भाग ले रहे हैं।
Thursday, May 27, 2021
पीटीसी
इंदौर ने एक नई पहल करते हुए बुध्द पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पुलिस परिवार तथा आर्थिक
रूप से असमर्थ छात्र-छात्राएं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन ऑनलाइन कोचिंग देना प्रारंभ किया है।
यह कोचिंग विशेषकर पुलिस विभाग के आरक्षक अथवा उपनिरीक्षक स्तर की परीक्षाओं के
लिए प्रारंभ की गई है।
Tuesday, May 25, 2021
Monday, May 24, 2021
Thursday, May 20, 2021
आज दिनांक 20.05.201को पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा म.प्र के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में एन.डी.पी.एस.एक्ट के अंतर्गत उत्कृष्ट विवेचना एवं केस स्टडी विषय पर दो दिवसीय वेबिनार विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगम जैन द्वारा वेबीनार के विषय तथा व्याख्याताओं के संबंध में परिचय दिया गया.सत्र का उद्धाटन उद्धोधन विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव द्वारा दिया गया आज के सत्र में श्री एस.के.जैन,उप संचालक अभियोजन,रतलाम द्वारा एन.डी.पी.एस.एक्ट अधिनियम के अंतर्गत आने वाले मादक पदार्थो की जानकारी तथा अधिनियम की प्रक्रिया व प्रावधानों की जानकारी दी गई। निरीक्षक श्री विवेक गुप्ता नारकोटिक्स विंग,इन्दौर द्वारा प्रथम सूचना पत्र लेखन तथा विवेचना की कार्यवाही के संबंध में बताया गया तथा सेवानिवृत्त श्री अशोक सोनी उप संचालक अभियोजन अधिकारी, इन्दौर द्वारा विवेचना में आने वाली कठिनाइयों व त्रुटियों के संबंध में जानकारी दी गई.उक्त वेबीनार में संपूर्ण मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी व जिला लोक अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।
Wednesday, May 19, 2021
Monday, May 17, 2021
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा 74 वें बेसिक कोर्स का आॅनलाइन प्रशिक्षण जारी है आॅनलाइन कोर्स के माध्यम से इंडोर क्लासेस का संचालन किया जा रहा है प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रोजेक्ट का टास्क का प्रशिक्षओं द्वारा आॅनलाइन सबमिट किया जाता है विगत सप्ताह के अच्छे टास्क 1 व्यस्त चैराह पर सन्केतक 2 थाने पर आरक्षक के विभिन्न कर्तव्य नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किए गए है
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा 74 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों को कोरोना काल में लाॅक डाउन की स्थिति को देखते हुए योगा के विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण आॅनलाइन के माध्यम से नियमित दिया जा रहा है प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आसनों को दक्षता से किया जा रहा है जिसके उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत है
सूर्य नमस्कार मंत्रोच्चार के साथ
Thursday, May 13, 2021
आज दिनांक 13.05.2021 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर मे बुनियादी प्रशिक्षण की 30 महिला जेल प्रहरी प्रशिक्षुओ के प्रशिक्षण का ऑनलाईन समापन समारोह विशेष पुलिस महानिहदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ । पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगम जैन द्वारा प्रशिक्षण अवधि मे दिए गए ऑफलाईन तथा ऑनलाईन प्रशिक्षण व गतिविधियों के संबंध मे जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन अप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर चौबे तथा कार्यक्रम समाप्ति पर अपस्थित अतिथियों का आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर द्वारा किया गया समापन समारोह मे उप पुलिस महानिरीक्षक(प्रशिक्षण) श्री मिथिलेश शुक्ला तथा मध्य प्रदेश के सभी प्रशिक्षण शालाओ के प्रमुख ऑनलाईन उपस्थित रहे ।
Tuesday, May 11, 2021
वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 कि इस महामारी में Covid Warrior के रूप में कुछ लोग समाज में अपनी सेवाएं निस्वार्थ सेवा भाव से अपनी अपनी क्षमता के हिसाब से करने में लगे हैं ऐसे ही एकWarriorपुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में पदस्थ VsªM आरक्षक लोकेश सेन है, लोकेश सेन द्वारा जरूरत मंद के लिए ब्लड plasma दान किया गयक .ह्म इस Warrior को सलाम करते है।
Saturday, May 8, 2021
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के स्टाफ को 74 वे बुनियादी आरक्षक तथा महिला जेल प्रहारी बुनियादी आॅनलाइन प्रशिक्षण के साथ ही एक अन्य महत्तपूर्ण जिम्मेदारी के निर्वहन का दायित्व भी सौंपा गया है,पीटीसी इन्दौर के लगभग 110 अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस Covid-19 महामारी में इन्दौर के विभिन्न हाॅस्पिटल,दवा बाजार व महत्तपूर्ण चिकित्साा संस्थानों में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया या है, पीटीसी इन्दौर का बल लगभग विगत एक माह से जिला पुलिस बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम देने में जुटा हुआ है।
Tuesday, May 4, 2021
वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 कि इस महामारी में जहा अक्सर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की खबरें आती हैं वहा कुछ लोग समाज में अपनी सेवाएं निस्वार्थ सेवा भाव से अपनी अपनी क्षमता के हिसाब से करने में लगे है ऐसी ही एक कार्यकर्ता पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में पदस्थ महिला आरक्षक उर्मिला मुवेल है इस आपदा में उर्मिला द्वारा खुद अपने पैसे से सामग्री कर अब तक 470 मास्क तैयार कर वितरित किए है उर्मिला अपने निवास महेश गार्ड लाइन से पीटीसी तक आने के रास्ते में मिलने वाले कमजोर वर्ग के लोगों तथा पीटीसी के सफाई कर्मचारियों को मास्क वितरित कर चुकी है।