Tuesday, April 27, 2021
पीटीसी इंदौर में
‘‘सोशल डिफेंस इश्यूज फाॅर पुलिस फंक्शनरीज’’ संबंधी
आॅनलाइन वेबिनार संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार सोशल डिफेंस इश्यूज फाॅर पुलिस फंक्शनरीज विषय पर दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की उपस्थिति में दिनांक 27.04.20201 को संपन्न हुआ ।
उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुडे इन्दौर जोन के समस्त अधिकारियों को गेस्ट फेक्लटी से परिचय कराया ।
आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती अनिला गंगराडे काउंसलर एंड साॅयकोलाॅजिस्ट, इन्दौर के द्वारा डमदजंस ंदक च्ीलेपबंस क्पेंइपसपजल डाॅ.श्रीमती रंजना सहगल प्राचार्य,कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीटयूट,इन्दौर द्वारा क्मंसपदह ूपजी च्तवइसमउ व िक्तनह ।इनेम - क्तनह ।ककपबजे ,विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियों व प्रभावशील नये अधिनियम से पुलिस अधिकारियों को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के समस्त अधिकारीगण व इन्दौर जोन के जिलो से 70 अधिकारी/कर्मचारीयो ने आॅनलाईन वेबिनार से प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
Monday, April 26, 2021
पीटीसी इंदौर में
‘‘सोशल डिफेंस इश्यूज फाॅर पुलिस फंक्शनरीज’’ संबंधी
आॅनलाइन वेबिनार प्रारंभ
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार सोशल डिफेंस इश्यूज फाॅर पुलिस फंक्शनरीज विषय पर दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की उपस्थिति में दिनांक 26.04.2021 को प्रारंभ हुआ ।
उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुडे इन्दौर जोन के समस्त अधिकारियों को गेस्ट फेक्लटी से परिचय कराया ।
आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ.श्रीमती रंजना सहगल प्राचार्य,कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीटयूट,इन्दौर द्वारा प्ेेनमे बवदबमतदपदह ैमदपवत ब्पजप्रमद एण्ड प्ेेनमे व िस्ळठज्फ ब्वउउनदजपल,विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियों व प्रभावशील नये अधिनियम से पुलिस अधिकारियों को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के समस्त अधिकारीगण व इन्दौर जोन के जिलो से 70 अधिकारी/कर्मचारीयो ने आॅनलाईन वेबिनार से प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
Saturday, April 17, 2021
वर्तमान कोविड महामारी के चलते पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नवनिर्मित NGO भवन में पीटीसी के कर्मियों व परिजन हेतु 36 बेड का अस्थाई कोविड संेटर तैयार किया गया
Wednesday, April 14, 2021
कवि धैर्यशील येवले पाॅजिटिव हुए हैं लेकिन बीमारी में भी पाॅजिटिव एटिटयूड नही छोड़ा। इस जस्बे को सलाम करते हुए उनकी ताजा रचना ”ये जिंदगी’’
”ये जिंदगी’’
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे
अभी कल ही तो माॅं
गांव से आई है
कुछ मीठी गुजिया लाई है
कुछ तो मजे कर लेने है
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे।।
तिनका तिनका जोड़ा
कोई सपना तोड़ा
को सपना जोड़ा
आॅंसू भरी आॅंख से
मुस्कुराया थोड़ा थोड़ा
आ तू भी हो जा
मेरी खुशियों में शामिल
तू भी मुस्करा थोड़ा थोड़ा
कुछ तो तुझे समझ पाने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे।।
माना कि मुझसे गलतियां
हुई है हजार
तूने समझने की कोशिश भी
की बार बार
माफ का दे एक बार
अपनो को दिल खोल के
गले से लगाने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे।।
बिटिया की आंखों में है
ढेरो सपने
बेटो भी गुनगुना रहा
ख्वाब अपने
बीवी जोड़ रही आड़े वक़्त के लिए पैसा पैसा
मैं भी काम किये जा रहा हॅंू
कैसा कैसा
दिप आशाओं के जल जाने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे।।
दोस्तो की संगत में
निवाले खुशी के पंगत में
झूम ने को रहा दिल
तरी हर एक रंगत में
छोटी छोटी खुशियों को
बाटंूगा सभी दुखियो को
जीऊंगा तुझे जी लेने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे।।
आॅंसू अब पिये नही जाते
ये सारे दुःख सहे नही जाते
कतरा कतरा मर रहे है हम
सांस सांसे मांग रहे है हम
खुशियां बंधी पड़ी है पोटली में
पोटली को खोल लेने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे
थोड़ा तो मुस्कुराने दे।।
धैर्यशील येवले इन्दौर
....................////..................
Friday, April 9, 2021
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा संचालित पुलिस पेट्रोल पंप जो विगत 12 वर्षो से नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान कर रहा है मे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए दो महिला कर्मियों को ईधन प्रदाय करने हेतु नियुक्त किया गया।
Thursday, April 8, 2021
पीटीसी इंदौर में जन्मदिन पर बधाई संदेश-पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्टाॅफ प्रधान आरक्षक ट्रेड श्री अखिलेश पाॅंचाल को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बधाई संदेश-पत्र प्रदान किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
Tuesday, April 6, 2021
पीटीसी इंदौर में जन्मदिन पर महिला प्रशिक्षु को बधाई संदेश-पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला प्रशिक्षु 208 आशा चैहान को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बधाई संदेश-पत्र प्रदान किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
पीटीसी इंदौर में जन्मदिन पर बधाई संदेश-पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्टाॅफ प्रधान आरक्षक ट्रेड श्री हरिशंकर लश्करी को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बधाई संदेश-पत्र प्रदान किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्च कार्यवाहक पद
प्राप्त अधिकारियों को स्टार लगाये गये
पीटीसी इंदौर में उप निरीक्षक को कार्यवाहक निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक को कार्यवाहक उप निरीक्षक बनाऐ जाने संबंधी आदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी किये गये।
दिनांक 05.04.2021 को कार्यवाहक निरीक्षक श्री आर.सी.सांवलिया, श्री जे.पी. त्रिवेदी, श्री दिनेश शर्मा, श्री डी.एल.जोशी, श्री एस.एल.भुरिया, सुश्री मनीषा सिंह, श्री हरिचरण नागर, कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री हरिप्रसाद तिलवे श्री कमल सिंह, श्री सत्यनारायण वर्मा, श्री गजेंद्र सिंह सोलंकी, श्री दलाजी चावडा को स्टार लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
पीटीसी इंदौर में जन्मदिन पर बधाई संदेश-पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्टाॅफ कार्यवाहक सउनि संजय चैहान को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बधाई संदेश-पत्र प्रदान किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
74 वें सत्र के नवआरक्षकों के मासिक टेस्ट प्रारंभ
आज दिनांक 03.04.2021 को पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के नालंदा भवन के विभिन्न कक्षों में 74 वें सत्र के नवआरक्षकों के मासिक इंडोर टेस्ट विषय पुलिस संगठन एवं प्रशासन तथा पुलिस रेग्युलेशन, भारतीय दण्ड संहिता तथा लघु अधिनियम एंव दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं साक्ष्य अधिनियम विषयक टेस्ट संचालित किये गये।
Thursday, April 1, 2021
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में निरीक्षक (एम.टी) को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक बनाऐ जाने संबंधी आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गये। दिनांक 01.04.2021 को श्री नंदराम सकवाल को पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा फीती काट कर उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।