Sunday, February 24, 2019










              

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित सेमीनार
     दिनांक 24.02.2019 को इकाई में कचरा मुक्‍त जीवन एवं जीरो वेस्‍ट पर श्री समीर शर्मा के द्वारा सेमीनार आयोजित की गई। सेमीनार में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्‍वरी महोबिय, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत एवं इकाई का स्‍टाफ मौजूद था। सेमीनार में उनके द्वारा बताया गया कि गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग कर कचरा गाडी में डालने से पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय योगदान मिलता है। यदि प्रत्‍येक व्‍यक्ति अपनी नैतिक जिम्‍मेदारी निभाकर घरों से निकलने वाले कचरे को सेग्रीगेट करके कचरा गाडी में डालता है, तो वह कचरा मुक्‍त जीवन एवं जीरो वेस्‍ट में सराहनीय योगदान देगा और यह प्रत्‍येक व्‍यक्ति की अपने देश के प्रति नैतिक जिम्‍मेदारी भी है कि हम अपने देश को स्‍वच्‍छ एवं साफ-सुथरा रखने में सहयोग प्रदान करे। अंत में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्‍वरी महोबिया के द्वारा श्री समीर शर्मा का इकाई में सेमीनार में उपस्थित होने पर आभार व्‍यक्‍त किया गया।

No comments:

Post a Comment