Wednesday, February 1, 2017

नव आरक्षकों का साहसिक कार्यक्रम “आरोहण”

महाविद्यालय में दिनांक 30.01.17 को प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों द्वारा साहसिक कार्यक्रम “आरोहण” का प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम मंें नवआरक्षकों ने अपनी कला का हैरत अंगेज प्रदर्शन करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों को  हतप्रभ कर दिया। इस कार्यक्र्रमों में आग के गोले से निकलना, शरीर से दुपहिया वाहन को गुजरने देना, एक मिनिट में आंख बंद कर वेपनों को खोलना जोड़ना सम्मलित था । इस मौके पर कार्यक्रम में पधारे सेवा निवृत्त पुलिस महानिरीक्षक श्री व्ही. के. अग्निहोत्री ने पीटीसी इंदौर को देश में प्रथम स्तर का प्रशिक्षण केंन्द्र चुने जाने पर पुलिस अधीक्षक एवं स्टाफ सहित सभी नवआरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान एक कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ 200 महिला नवआरक्षक भी बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं है  । जेल अधीक्षक जिला इंदौर श्री आर.सी. आर्य ने  पीटीसी में दिये जा रहे प्रशिक्षण की भूरी-भूरी प्रशंसा कर प्रहरियों को बधाई दे कर  कहा कि यह वड़े गर्व की बात है कि आप लोग देश के प्रतिष्ठत प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । इस मौके पर शहर के कई वरिष्ठ अधिकारियों सहित गणमान्य लोग अपने परिवार सहित कार्यक्रम को देखने हेतु उपस्थित थे ।  

No comments:

Post a Comment