Sunday, June 26, 2016

महापौर द्वारा वृक्षारोपण किया गया

         पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज इंदौर में शहर की मेयर श्रीमती मालिनी गौड़ जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया । महाविद्यालय में इस वर्षा ऋतु में 3000 हजार वृक्ष लगाये जा रहें है  । इस कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपपुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोजफ उपपुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान तथा यूनिक के डाॅक्टर श्री प्रदीप जोशी संचालित किया जा रहा है ।
महाविद्यालय में 1400 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाता है और इसके साथ ही यह शहर के मध्य में स्थापित होने के कारण अलसुभह मार्निंग वाकर्स भी यहां पर काफी संख्या में आते है । इस कारण इस स्थान को वृक्षों से आच्छादित करने की योजना है ।
अभी हाल ही में संस्था में जापानी तकनीकि से “सघन वन“ योजना का शुभारंभ किया गया है । इस तकनीकि में कई तरह के पेड़ एक दूसरे का सहारा बन कर आगे बढ़ते है और मात्र तीन या चार वर्ष में कुछ पौधे 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाते है और नीचे


छोट-छोटे वृक्षों का एक घना जंगल निर्मित होता है ।  

No comments:

Post a Comment