"अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" पर कार्यक्रम
का आयोजन पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय
इंदौर
दिनांक 09/03/2025 को
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर
भुटिया के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का
आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती प्रीति तोमर, श्रीमती कथा सिंह,
श्रीमती इशिता राणा खंडेलवाल एवं महिला आरक्षक श्रीमती रीता उपस्थित रहे । आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ
श्रीमती प्रीति तोमर द्वारा अपने व्याख्यान में महिलाओं का सम्मान सर्वप्रथम घर से
होना चाहिए कहा गया साथ ही उनके द्वारा महिलाओं को अपने स्वास्थ का ध्यान रखने
संबंधी बाते कही गई । एवं कथा सिंह द्वारा अपने व्याख्यान में महिलाओं को बताया
गया की समस्त महिलाएँ अपने स्वंय के लिए समय निकाले व कुछ हासिल करने हेतु खुद के
लिए स्टेण्ड ले और उनके द्वारा कहा गया की अगर महिला अपने जीवन में सफल होती है,
तो वह स्वंय की मेहनत से सफल होती है, उसमें किसी का योगदान नहीं होता । इशिता
खण्डेलवाल द्वारा अपने व्याख्यान में स्वयं के संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा
कि वह पहले एक कम्पनी में कार्य करती थी किन्तु खुद की मेहनत से आज उनकी 04
कम्पनीयों है , वह Twelve
Design Studio की संस्थापक हैं और Springfield World School,
Vidisha की डायरेक्टर के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में भी
महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अपने आत्मनिर्भरता के सफर में उन्होंने न केवल
स्वयं को साबित किया, बल्कि कई महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन
गई । साथ ही महिला आरक्षक रीता द्वारा कविता के माध्यम से पति के सम्मान में कविता
के माध्यम से वर्दी के सम्मान में तथा पति के बाद अपना जो संघर्ष के बारे में
बताते हुए कहा की आज वह बच्चो के लिए वह खुद माता-पिता है और यही वर्दी उसका सोलह
सिंगार है इस तरह से खूबसूरत कविता के माध्यम से उसने अपने विचार व्यक्त किया । स्थानांतरण
पर स्थानांतरित महिला अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अति.
पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन को विदाई दी गई । गणगौर, भगौरिया, व नारी शक्ति
पर महिला नव आरक्षक द्वारा प्रस्तुति दी गई । पल्लवी शर्मा द्वारा कौरियोग्राफ
किया गया । उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन
उपुअ श्रीमती गीता चौहान द्वारा किया गया । उक्त आयोजन में समस्त उप पुलिस
अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक, पीटीसी के अधिकारी / कर्मचारी एवं 77वें बुनियादी
प्रशिक्षण सत्र के नव आरक्षक उपस्थित रहे ।