Tuesday, November 19, 2024

 कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर एवं शासकीय होलकर (आदर्श, स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय के बीच MOU पर हस्ताक्षर ---

इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं को विशेषज्ञों के माध्यम से कंप्यूटर की बारीकियों के संबंध में जानकारी प्रदान करने एवं वर्तमान परिदृश्य में घटित होने वाले साइबर अपराधों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शासकीय होलकर (आदर्श, स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय इंदौर एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बीच आज दिनांक 18/11/2024 को एम ओ यू (MOU) पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर शासकीय होलकर( आदर्श ,स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय इंदौर की प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत ,शासकीय होलकर( आदर्श ,स्वशासी) विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. नागेश डगांवकर एवं डॉ. विनय दशोरे तथा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा एवं निरीक्षक श्री आनंद चौहान उपस्थित रहे।

Tuesday, November 12, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में विषय " Cyber Fraud, CDR Analysis, Online Gaming, Online Gambling and their Investigation पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित**

आज दिनांक 12/11 /2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी अधीक्षक  श्रीमती सुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय वेबिनार/सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसका विषय " Cyber Fraud, CDR Analysis, Online Gaming, Online Gambling and their Investigation " था। वेबिनार/सेमिनार में प्रथमतः अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दंडोतिया जी उसके पश्चात् उनकी टीम से आये आर. सुर्य प्रकाश कोशिक उसके बाद आर. रितेश सोलंकी तत्पश्चात् आर. प्रवीण खटारिया ने अपने अपने व्याख्यान दिये । व्याख्यान का लाभ इन्दौर जोन के 115 आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारीयो ने एंव पीटीसी में आयोजित सउनि इंडक्शन कोर्स के 69 प्रशिक्षणार्थी नें लिया । निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा कार्यक्रम का संचालन एंव आभार व्यक्त किया ।

वेबिनार में इन्दौर सभांग के विभिन्न जिले से नामित अधिकारी कर्मचारी (आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर ) ऑनलाईन रुप से उपस्थित हुए । निरी. श्रीमती टीना शुक्ला, आरक्षक विजय तथा आर. दुर्गेश सरयाम द्वारा टेक्निकल सहायता की गई।












Tuesday, November 5, 2024


पुलिस  प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में नवीन कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक  का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ ।

जिला बल में पदोन्नत हुये नवीन कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक कोर्स की शुरूआत आज दिनांक 4/11/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर मे की गई । श्रीमति सुनीता रावत प्रभारी पुलिस अधीक्षक, की गरिमामयी उपस्थिति में इंडक्शन कोर्स का शुभारंभ हुआ । निरीक्षक श्रीमती अमृता सौलंकी द्वारा संक्षिप्त परिचय व महाविद्यालय के अनुशासन संबंधी जानकारी दी गई । यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक 04/11/2024 से 18/11/2024 तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमें इंदौर संम्भाग के कुल 47 प्रशिक्षणार्थी सम्मलित हुए है ।