दिनांक 21-22.05.18 को इन सर्विस कोर्स की फायरिंग संपन्न हुयी । इस फायरिंग टेस्ट में 9 एमएम पिस्टल से 10-10 राउण्ड एवं .38 रिवाल्वर से भी 10-10 राउण्ड फायर किये गये ।
Thursday, May 24, 2018
इन सर्विस कोर्स के प्रशिक्षुओं से रूबरू हुये पुलिस अधीक्षक
दिनांक 21.05.18 को महाविद्यालय में इन सर्विस कोर्स के अन्र्तगत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस अधिकारी प्रशिक्षुओं से इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह रूबरू हुए । इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की और प्रशिक्षण एवं अन्य किसी भी प्रकार की समस्या सुनकर अधीनस्थों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिये ।

महिला आरक्षक रेशमा गौड़ 4 में दौड़ी 43 किलोमीटर
Saturday, May 12, 2018
दुनिया में नहीं रहने के बाद भी समाज के प्रति आपकी संवेदन शीलता का अहसास दिलाएगा रिसर्च पेपर
दिनांक 09.05.18 को इकाई में अन्र्तराष्ट्रीय लेखिका एवं चित्रकार डाॅ. विम्मी मनोज द्वारा इकाई के अधिकारियों को रिसर्च पेपर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । डाॅ. मनोज ने बताया कि रिसर्च पेपर लिखना हमको समाज के प्रति संवेदनशील बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे सभी को ज्ञात होता है कि आप समाज के प्रति कितने गंभीर है
इंडक्शन कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने पधारे अधिकारियों का आइस ब्रेकिंग
आज दिनांक 07.05.18 को मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों से इंडक्शन कोर्स में पधारे प्रआरक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षको के 27 महिला और 78 पुरूष सहित कुल 105 सदस्सीय दल का आज सामान्य परिचय इकाई की प्रभारी पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी ने लिया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करें अगर किसी को कोई भी परेशानी हो चाहे वह स्वास्थ्य से संबंधित हो या अन्य हम आपकी समस्या प्राथमिकता से हल करेेंगे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)