पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर में, मंगलवार दिनांक 24.04.18 को ”विचार तकनीक विषय“ पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें थॉट टैक्नालॉजिस्ट प्रोफेसर अर्चना शर्मा द्वारा विचार तकनीक विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया । आपने बताया कि जीवन में विचारों का बहुत महत्व है हम जैसे विचार रखेेंगे हमारा मन व व्यवहार भी वैसा ही बनेगा यह एक मन की सूक्ष्म प्रक्रिया है जिसे विज्ञान भी मानता है हम अपने दिन की शुरूआत एवं दिन का अंत हमेशा सकारात्मक विचारों से करें जिससे दिन भर सकारात्मकता ही नजर आयेगी ।
Monday, April 30, 2018
मानवाधिकार संरक्षण की ऑन लाईन शपथ कार्यक्रम संपन्न
बैंक योजनाओं की जानकारी महाविद्यालय के स्टाफ को प्रदान की गई
दिनांक 23 अप्रैल 2018 को इकाई के कांन्फ्रेंस हॉल में स्टाफ को राष्ट्रीयकृत बैंक एसबीआई के पदाधिकारियों ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी एसबीआई बैंक इंदौर की मुख्य शाखा के श्री प्रभारी श्री एम.आई खान के साथ संजीव श्रीवास्तव एवं सौरभ चावला ने शासकीय कर्मचारियों के लिये चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी स्टाफ को प्रदान की । इस जानकारी में मेडीक्लेम, वाहन फायनेंस, पर्सनल लोन आदि सम्मलित हैं ।
Saturday, April 21, 2018
Friday, April 20, 2018
Thursday, April 12, 2018
कैनन इंडिया लिमिटेड द्वारा महाविद्यालय में आयोजित फोटोग्राफी प्रशिक्षण
घटना एवं घटना स्थल की फोटोग्राफी के लिये उपयोगी होगा यह प्रशिक्षण-प्रभारी पुलिस अधीक्षक
आज दिनांक 12.04.18 को कैमरा ब्रांड कैनन इंडिया लिमिटेड ने महाविद्यालय में एक दिवसीय फोटोग्राफी का प्रशिक्षण आयोजित किया । कैनन ब्रांड कैमरा मुंबई से, श्री राजेश कामथ, इंदौर एरिया के श्री विजय शाह एवं प्रोडक्ट कंसलटेंट योगेन्द्र सिंह चौहान का परिचय इकाई की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने महाविद्यालय के स्टाफ से कराते हुये कहा कि वर्तमान में जटिल अपराधिक मामलों में घटना एवं घटना स्थल की सुदृण फोटोग्राफी न्यायालय में साक्ष्य के लिये अत्यंत प्रभावशाली होती है इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये आज आप लोगों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।
आज दिनांक 12.04.18 को कैमरा ब्रांड कैनन इंडिया लिमिटेड ने महाविद्यालय में एक दिवसीय फोटोग्राफी का प्रशिक्षण आयोजित किया । कैनन ब्रांड कैमरा मुंबई से, श्री राजेश कामथ, इंदौर एरिया के श्री विजय शाह एवं प्रोडक्ट कंसलटेंट योगेन्द्र सिंह चौहान का परिचय इकाई की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने महाविद्यालय के स्टाफ से कराते हुये कहा कि वर्तमान में जटिल अपराधिक मामलों में घटना एवं घटना स्थल की सुदृण फोटोग्राफी न्यायालय में साक्ष्य के लिये अत्यंत प्रभावशाली होती है इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये आज आप लोगों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।
Tuesday, April 10, 2018
संतुलित आहार के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Tuesday, April 3, 2018
71 पुलिस अधिकारियों के दल को इकाई में दिया जावेगा बुनियादी प्रशिक्षण
आज दिनांक 03.04.18 को म.प्र. के विभिन्न जिलों से 71 पुलिस अधिकारियों का एक दल ने इकाई में तीन माह का बुनियादी प्रशिक्षण लेने हेतु आमद दर्ज की । महाविद्यालय द्वारा इनको पीटी, परेड, रायफल ड्रिल के साथ पुलिस अधिनियम, व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों की भी शिक्षा प्रदान की जावेगी । आये हुये अधिकारियों का परिचय इकाई की अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने लिया और महाविद्यालय के स्टाफ से भी परिचय कराया और कहा कि आप लोंगो को कोई समस्या हो तो इनसे कहें हल नहीं निकलने पर हम लोगों के समक्ष अपनी समस्याएंे रखें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)