Monday, January 29, 2018
संक्रांति पर तिल लड्डू के साथ खिचड़ी का नवआरक्षकों ने आनंद लिया
संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में कला में सरावोर दिखे नवआरक्षक
नवआरक्षकों ने बम डिस्पोजल करने की कार्यवाही सीखी
दिनांक 27.01.18 को इकाई के नवआरक्षकों को बमडिस्पोजल की कार्यवाही निरीक्षक श्री खालिद मुश्ताक इंदौर द्वारा दी गई।
गणतंत्र दिवस पर पीटीसी का स्टाफ किया गया सम्मानित
नवआरक्षकों को वीआईपी सुरक्षा की जानकारी लाईव डेमों द्वारा दी गई
Wednesday, January 10, 2018
इकाई के उपुअ श्री डेनियल जोजफ, निरीक्षक श्रीमती संगीता जोशी को बेस्ट ट्रेनर अवार्ड
इकाई के उपुअ श्री डेनियल जोजफ, निरीक्षक श्रीमती संगीता जोशी को बीपीआरएण्डडी द्वारा बेस्ट ट्रेनर घोषित होने पर केंन्द्रीय गृहमंत्री पदक माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा गृहमंत्री मध्यप्रदेश श्री भूपेन्द्र सिंह व प्रदेश के मुखिया श्रीमान ऋषि कुमार सर की उपस्थिती में प्रदान किया गया ।
टीयर गैस का प्रशिक्षण संपन्न
इकाई में समय समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते है । इसी श्रंखला में इकाई में नवआरक्षकों को टीयर गैस का प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में बताया गया कि हमें टीयर गैस का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए और कब करना चाहिए । ट्रेनर ने बताया कि टीयर गैस के लिये हवा के रूख का भी परीक्षण कर लेना चाहिए ।
शहर के अग्निशमन पुलिस द्वारा फायर डेमों का प्रदर्शन
नवआरक्षकों को अर्बन एवं फारेस्ट टेक्टिक्स का अभ्यास संपन्न
Subscribe to:
Posts (Atom)