Sunday, December 3, 2017
पुलिस अधीक्षक ने ईद की बधाई दी
इकाई में सर्वधर्म समभाव के अर्न्तगत पीटीसी स्टाफ एवं नवआरक्षकों को ईद की बधाई दी और देश में अमन चैन रहने की दुआ की । ईद इंतजाम के लिये पीटीसी का बल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रवाना कर दिया गया है ।
बैंक फ्राड की महत्वपूर्ण जानकारी पीटीसी स्टाफ को प्रदान की गई ।
बच्चों की बिगड़ती दशा के लेकर “बोल बिंदास” नाटिका का मंचन
देश के विभिन्न भाग से सेना के ब्रिगेडियर एवं कर्नल अधिकारियों के दल द्वारा पीटीसी भ्रमण ।
दिनांक 17.11.17 को महाविद्यालय में इंडियन टेरीटोरियल आर्मी के इको टास्क फोर्स के अधिकारियों का एक विशिष्ट दल भ्रमण हेतु आया इस दल में ब्रिगेडियर श्री डीएस चौहान के नेतृत्व में एक दल पीटीसी आया । जिसमें डिप्टी डायरेक्टर जनरल, कर्नल श्री जार्ज, कर्नल श्री नरसिम्हा, कर्नल श्री सेगन, लेफ्टिीनेंट कर्नल श्री देशपांडे, के साथ देश के विभिन्न भागों से सेना के वरिष्ठ अधिकारी थे । जिन्होनें नव आरक्षकों कांे दिया जा रहा हाइटेक प्रशिक्षण का अवलोकन कर प्रशंसा की
नवआरक्षकों के जन्म दिन पर पुलिस अधीक्षक ने केक काट कर बधाई दी
जेल सुरक्षा और मुलजिम सुरक्षा का प्रशिक्षण नवआरक्षकों को दिया गया
पुलिस अधीक्षक ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किये
व्हॉट्सअप फेसबुक और सायबर अपराध एवं उसका अनुसंधान
नवआरक्षकों को अर्बन एवं फारेस्ट टेक्टिस का अभ्यास संपन्न
Subscribe to:
Posts (Atom)