पीटीसी इंदौर में दिनांक 17.07.17 से 19.07.17 तक प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण से संबंधित कार्यशाला संपन्न की गई । इस कार्यशाला में पुअ पीटीसी मनीषा पाठक सोनी, उपुअ सुश्री निशारेड्डी, पूर्व निजी सचिव श्री एस. व्ही दीक्षित ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रशिक्षकों को प्रदान की ।
दिनांक 22.07.17 को । प्रायवेट प्रतिरक्षा के अंर्तगत आने वाले अधिकारों के संबंध में पीटीसी में पदस्थ एडपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित द्वारा एक दिवसीय सेमीनार संपन्न
दिनांक 24.07.17 को शहर के विधायक श्री महेंन्द्र हार्डिया द्वारा पीटीसी में वुक्षारोपण किया गया । इकाई में शहर के गणमान्य लोगों द्वारा लगातार वृक्षारोपण किया जाता है ।