Thursday, June 29, 2017
Wednesday, June 28, 2017
Wednesday, June 21, 2017
विश्व योग दिवस पर पीटीसी हुआ योगमय
दिनांक 21.06.2017 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में नवआरक्षकों ने सामूहिक योग किया । इस विश्व योग दिवस पर महाविद्यायल के गा्रउण्ड पर सभी नवआरक्षकों ने तिरंगे की शक्ल में योग पूर्ण किया । इस अवसर पर पीटीसी के समस्त स्टाफ, महिला नवआरक्षक एवं पुरूष नवआरक्षक ने बडे ही उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
Saturday, June 17, 2017
Wednesday, June 14, 2017
यूके की शेफील्ड हेलन यूनीवर्सिटी में क्रिमिनाॅलोजी प्रोफेसर है डाॅ. सुनीता तूर पीटीसी पहुंची
डाॅ. सुनीता तूर 15 सालों में दुनिया के कई देशों में महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा पर शोध करते हुए दिनांक 12.06.17 को पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज इंदौर पहुंची । डाॅक्टर सुनीता तूर पीटीसी की महिला नवआरक्षकों से मुलाकात की और पीटीसी द्वारा किये जा रहे कार्य देखे और उनकी प्रशंसा की । सुश्री सुनीता तूर मध्यप्रदेश पुलिस और ब्रिटिश एंबेसी के बीच एक समन्वय कार्यक्रम के अन्र्तगत आई थी ।
Friday, June 9, 2017
”ग्रीन हीरो“ अवार्ड पर आधारित एक जानकारी पत्रक का विमोचन
श्रीमती जनकपल्टा पद्म श्री द्वारा सोलर उर्जा पर चर्चा
एनर्जी मैनेजमैंट के लिये पीटीसी को 500001 आईएसओ प्राप्त
महाविद्वालय को एनर्जी मैनेजमैंट के लिये 500001ः2011 अवार्ड प्रदान किया गया है । यह अवार्ड उसी संस्थान को प्रदान किया जाता है जिसमें एनर्जी मैनेजमेंट के लिये विभिन्न विश्वस्तरीय कार्यक्रम को संचालित करने वाली संस्था को प्रदान किया जाता है ।
उल्लेखनीय है पीटीसी को पूर्व में आईएसओ 9001ः2008 क्वालिटी मैनेजमैंट और आईएसओ 14001ः2004 इनवायर मैनेजमेंट के लिये पहले ही दिया जा चुका है । इस प्रकार के आईएसओ प्राप्त करने वाला यह प्रशिक्षण संस्थान देश का अग्रणी प्रशिक्षण संस्थान है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)