
पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज इंदौर को विश्व ने “हीरो” माना और एक्टर अभिषेक बच्चन ने फिल्मकार श्याम बेनेगन और रेल मंत्री सुरेश प्रभु की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया । पीटीसी द्वारा प्रशिक्षण का क्षेत्र हो या पर्यावरण का सभी जगह अपनी उपस्थिति एक श्रेष्ठ के रूप में दर्ज की है ।
दिनांक 25 अप्रैल 2017 को अमेरिकन काउंसिल जनरल और द एनजी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित ग्रीन हीरोज फिल्म फेस्टिवल में पीटीसी द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को लेकर एक फिल्म प्रदर्शित की गई थी ।
पीटीसी के द्वारा पर्यावरण के लिये किये गये कार्य के लिये फिल्मकार श्याम बेनेगन, एक्टर अभिषेक बच्चन और रेल मंत्री सुरेश प्रभु, अमेरिकन काउंसिल जनरल थामस एल वाजदा और द एनजी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डाॅ. अजय माथुर की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषापाठक सोनी को पुरस्कार प्रदान किया इस अवसर पर पीटीसी के उपपुलिस अधीक्षक डेनियल जोजफ उपस्थित थे। इस गरिमामय समारोह में शहर के पर्यावरणविद पद्मश्री जनक पल्टा को सोलर एनर्जी के श्रेत्र में, अंबरीष कैला को पौधरोपण के लिये और अरूण डिके को जैविक खेती और पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज में पौधरोपण और पुराने कुओं को पुर्नजीवित करने के लिये सम्मानित किया गया ।