Thursday, February 15, 2024

 

पुलिस कर्मियो को आपात स्थिति हेतु सीपीआर का प्रशिक्षण दिलाया गया।

      पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षण शाखा से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में वर्तमान में इन्दौर संभाग के सभी जिलों से इंडक्शन कोर्स में आये हुए सहायक उपनिरीक्षक 50 एवं प्रधान आरक्षक 43 के इंडक्शन कोर्स के दौरान आज दिनांक 13/02/2024 को संस्था में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के निर्देशन में कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल इन्दौर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज बंसल एवं उनकी सात सदस्यीय टीम के द्वारा पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति हेतु कार्डियो पल्मोनरी  रीससिटेशन”(सीपीआर अथवा कृत्रिम श्वसन) का प्रशिक्षण दिलाया गया एवं सभी प्रशिक्षुओं को डॉ. श्री बंसल एवं उनकी टीम के द्वारा मैनकिन् के साथ सीपीआर देने का अभ्यास भी कराया गया ।

       सीपीआर का प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों को स्वयं के एवं परिजनों के लिए तथा जिस क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं वहां के नागरिको की जीवन रक्षा हेतु अनमोल सिद्ध होगा ,सत्र के दौरान सीपीआर हेतु आई हुई चिकित्सकों की टीम का श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक इंडोर एवं निरीक्षक श्री महेन्द्र पाण्डेय के द्वारा सत्र के समापन पर स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया ,सत्र के दौरान मंच संचालन श्री आनन्द चौहान निरीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा किया गया ,इस सत्र में प्रशिक्षण में आये हुए प्रशिक्षुओं के अलावा पीटीसी इन्दौर के पुलिसकर्मियों के द्वारा भी सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया एवं डॉ. श्री मनोज बंसल के द्वारा अपने व्याख्यान के दौरान हृदय रोग होने के कारणों से एवं उनसे बचाव के तरीके भी सभी पुलिस कर्मियों को सरल भाषा में समझायें गये। 












No comments:

Post a Comment