Friday, August 31, 2018

इकाई के नव आरक्षकों ने वुशु प्रतियोगिता में बाजी मारी

      वुशु एसोसिएशन इंदौर एवं आई डी एस  ग्रुप इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वुशु चैंपियनशिप इंदौर 2018 प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 से 22 अगस्त को मयंक ब्लू वाटर पार्क में हुआ ।
   उक्त प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 17 महिला नव आरक्षक एवं 7 पुरुष नव आरक्षकों सहित 24 नव आरक्षकों  ने भाग लिया।
 इस प्रतियोगिता में अलग संस्थाओं की 10 टीमें सम्मिलित हुई थी सभी टीमों को पछाड़ते हुए पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
    प्रतियोगिता में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर की उप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चंचल नागर के निर्देशन और उप निरीक्षक मनीषा सिंह के नेतृत्व में महिला प्रतियोगी एवं प्रधान आरक्षक चंदन सिंह एवं आरक्षण रवि के सानिध्य में पुरुष प्रतियोगियों ने बाजी मार कर प्रथम स्थान हासिल किया ।  दूसरे स्थान पर सेंट मैरी स्कूल के छात्र एवं तीसरे स्थान पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्र रहे ।   पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के ट्रेनिंग कोच के रूप में श्री इंद्रदेव शर्मा इस संपूर्ण प्रतियोगिता में उपस्थित थे ।
बज

Thursday, August 30, 2018

नव आरक्षकों को मतदान के समय क्या करें क्या न करें कि जानकारी नोट कराई गई

       पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अंतर्गत चुनाव ड्यूटी के दौरान क्या करें क्या न करें की जानकारी इकाई के 1400 प्रशिक्षुओं को दी गई एवं नोट कराई गई एवं मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए फार्म भरवाए गए ।           

         इंदौर शहर के संयोगितागंज क्षेत्र के तहसीलदार श्री धीरेंद्र पाराशर ने इकाई में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करें नव आरक्षकों के मतदाता पहचान पत्र जिसके नहीं बने हैं उनको बनाने के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए फार्म उपलब्ध कराएं जिससे भरकर संबंधित कार्यालय में इकाई द्वारा भेजे जाएंगे ।







नव आरक्षकों को विद्युत सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की गई

    घरों में दैनिक दिनचर्या में करंट लगना एक बहुत ही घातक परिणाम दे सकता है ।  इस विषय को ध्यान में रखते हुए इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके के निर्देशन में श्री हीरालाल मांडलेकर सब इंजीनियर पुलिस हाउसिंग इंदौर को आज दिनांक 30.8.18 को इकाई में आमंत्रित किया गया ।
        श्री मांडलेकर ने विद्युत के बारे में सामान्य जानकारी देते हुए कहा कि किसी इलेक्ट्रॉन का बहना विद्युत प्रवाह कहलाता है इसमें वोल्टेज सोर्स एवं कंडक्टर का उपयोग किया जाता है । 5 मिली एंपियर की विद्युत समान होती है जो डिस्क केवल में उपयोगी होती है लेकिन 10 से ऊपर मिली एंपियर की विद्युत हमारे शरीर के लिए हानिकारक होती है । घरों में एवं अन्य रहने वाले स्थान पर विधुत कार्य करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कहीं करंट है तो नहीं और अगर है तो हमेशा सावधानी से कार्य करना चाहिए और जो उपकरण विद्युत रोधी हो उन्हें हमेशा जैसे रबर प्लायर दस्ताने पहन कर ही कार्य करना चाहिए पानी के अंदर बिना करंट चेक किए नहीं जाना चाहिए ।



Wednesday, August 29, 2018

हॉकी के पूर्व कप्तान मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन इकाई में रस्साकशी खेल कर मनाया गया

भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी टीम के  पूर्व कप्तान ध्यानचंद का आजजन्मदिवस होने से  आज का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत इकाई के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनांक 29.08.18 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में नव आरक्षकों के  बीच भारत का प्राचीन खेल रस्साकशी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में नव आरक्षकों की EFGH कंपनी ने भाग लिया ।  रस्साकशी भारत के प्राचीन  खेलों में आता है लेकिन वर्तमान में इसकी प्रतियोगिता कम हो गई है इसी को बढ़ावा देने के लिए इस खेल का आयोजन इकाई के CDI श्री DS येवले के निर्देशन में संपन्न हुआ








Oh

Saturday, August 25, 2018

नव आरक्षकों का सैनिक सम्मेलन संपन्न

   आज दिनांक 25.08.18 को महाविद्यालय में नव आरक्षकों की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के लिए इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके ने सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया  ।  उन्होंने इस सम्मेलन में नव आरक्षकों की समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान के लिए संबंधित को निर्देशित किया ।         नव आरक्षकों के लिए पीने के पानी की नियमित सफाई एवं चेकिंग के लिए महाविद्यालय के स्टाफ को निर्देशित भी किया इस सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके ने नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा । 
   आगामी रक्षाबंधन त्यौहार पर नव आरक्षकों के लिए आउट पास का समय बढ़ाते हुए सलाह दी कि आप अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान रखें,  जिससे आप स्वस्थ रहें आगामी परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि बाहर होटल पर मिलने वाले खाने की चीजों पर नियंत्रण रखें और मिठाई किसी अच्छी सी दुकान से लें और जिला मुख्यालय छोड़कर कहीं ना जावे ।                     आप की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक         27 .08. 18 से प्रारंभ हो रही है जिसके अंतर्गत दिनांक 27.08. 18 से 31.08. 18 तक प्रायोगिक परीक्षा,  दिनांक 01.09.18 से 06.09.18 तक आंतरिक परीक्षा एवं दिनांक 08. 09. 18 से 13.09.18 तक  आउटडोर आउटडोर परीक्षा संपन्न होना है इस परीक्षा में आप किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का उपयोग नहीं करेंगे और ऐसा करते पाए जाने पर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।          
   परीक्षा के दौरान आप की वर्दी इकाई की सिखलाई के अनुरूप होना चाहिए जो उत्कृष्ट स्तर की हो इस बात का विशेष ध्यान रखें ।  आगामी समय में कई धार्मिक त्योहारों में मेला जुलूस जलसा विधानसभा चुनाव में आपकी ड्यूटी लगेगी इस ड्यूटी में आपको प्रभारी अधिकारी के साथ रहना है तथा उनके निर्देशन में ही कार्य करना है । ड्यूटी के दौरान आप कंट्रोल रूम रक्षित निरीक्षक थाना प्रभारी के नंबर भी रखें आपके द्वारा की गई ड्यूटी का फीडबैक भी संबंधित जिले से प्राप्त किया जावेगा और आप अपनी भी ड्यूटी से आने के पश्चात ड्यूटी के दौरान प्राप्त हुए अनुभवों को एवं जनता की अपेक्षाओं संबंधी फीडबैक देंगे । प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सफलता की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया











Friday, August 24, 2018

देश की भावी बैंकिंग योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की जानकारी दी गई

आज दिनांक 24. 08.18 को शहर के मुख्य डाकघर के पदाधिकारियों का एक दल पीटीसी पहुंचा।  इस दल में शामिल शाखा प्रबंधक श्री सतीश ने शासन की ओर से 1 सितंबर से प्रारंभ होने वाली देश की सबसे बड़ी बैंकिंग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में स्टाफ को बताया । पोस्ट ऑफिस के बारे में बताते हुए कहा कि यह 1,55000 शाखाओं वाला देश का सबसे बड़ा विभाग है।  इसमें अकाउंट शून्य मूल्य पर ओपन किया जा रहा है  इसका मुख्य उद्देश्य  प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ना है । श्री सतीश ने इसमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि  यह कुछ ही समय में बिना कोई कागजी कार्यवाही से  आपका अकाउंट खुल जाता है ।  आगामी समय में इसका मोबाइल ऐप भी होगा जिससे इसमें लेनदेन और सरल हो जाएगा।  इस दल में श्री सतीश के अतिरिक्त श्री यशवंत श्री अंकुर श्री अमित श्री अरविंद जी ने भी इस बैंकिंग की सुविधाओं के बारे में बताया ।







Saturday, August 18, 2018

बम मिलने पर प्राथमिक स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही से नव आरक्षकों को परिचित कराया

           बम की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिक स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही से नव आरक्षकों  को अवगत कराने के लिए इकाई के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके के निर्देशन में इंदौर जिले की बम निरोधक टीम को बुलाया गया इस टीम ने इकाई के 1400  नव आरक्षकों एवं इकाई के स्टाफ को एक्सप्लोसिव  एवं उसको डिफ्यूज करने के उपकरणों की जानकारी एवं तरीके के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी निरीक्षक श्री खालिद मुस्ताक एवं उप निरीक्षक श्री भागवत प्रसाद केवट ने आज दिनांक 18 .8.18 को दी ।
      नव आरक्षकों को सर्वप्रथम बताया कि बम की सूचना देने वाले से नाम पता पूछ लेना चाहिए एवं बम रखें हुए स्थान उसका रंग  एवं किस चीज के अंदर रखा हुआ है यह बातें अवश्य पूछ लेनी चाहिए जिससे बम ढूंढने में काफी सहूलियत होती है इसके उपरांत वरिष्ठ अधिकारी पुलिस कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस को घटना की जानकारी देना चाहिए ।
    बम की सूचना पर सर्वप्रथम उपस्थित सभी व्यक्तियों से कहना चाहिए कि अपना अपना सामान लेकर बाहर जाएं जिससे लावारिस वस्तु की पहचान जल्दी हो सकेगी और संदिग्ध वस्तु के आसपास रेत की बोरी रख देते हैं ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल टैंकर एवं गैस टैंकर को दूर करें एवं संदिग्ध वस्तु के ऊपर रजाई गद्दे डाल सकते हैं जिससे विस्फोट होने पर निकलने वाले पदार्थों से हानि कम हो सके स्वयं एवं जनता को संदिग्ध वस्तु से कम से कम सौ मीटर की दूरी पर  रखें  ।
  नव आरक्षकों को एक्सप्लोसिव टीएनटी RDX पीईटीएन की भौतिक जानकारी दी एवं बम से बचाव करने वाले उपकरणों जिसमें विस्फोटक डिटेक्टर , मोबाइल जैमर,  अंडर व्हीकल सोर्स मिरर  , से परिचय कराया संदिग्ध वस्तुओं  को उठाने  के लिए एंटी  एक्सप्लोसिव किट पहनकर लाइव डेमो भी दिया ।
     यह महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए निरीक्षक श्री खालिद मुस्ताक के साथ उपनिरीक्षक श्री भागवत प्रसाद,  आरक्षक गिरजा सागर बरुआ,  आरक्षक कुलदीप , आरक्षक शेर सिंह,  आरक्षक वीरेंद्र नेगी,  आरक्षक नरेंद्र पटेल
,





आरक्षक चालक अर्जुन पटेल एवं डॉग मास्टर दिनेश शर्मा नव आरक्षकों के बीच उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान ने किया

Tuesday, August 14, 2018

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने परेड ग्राउण्ड पर ध्वजा रोहण किया ।

         72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने परेड ग्राउण्ड पर ध्वजा रोहण किया । ध्वजा रोहण पश्चात उपस्थित स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि आज का दिन प्राप्त करने के लिये हमारे पूर्वजों ने कई कुर्बानियां दीं है । इस दिन की रक्षा करने के लिये हमें अपने प्राण न्योछाबर करने पड़ें तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे । नवआरक्षकों को उनकी आगामी समय में होने वाली प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सफलता की भी आशा व्यक्त की । 
       इस अवसर पर इकाई के प्रति विशेष  कर्तव्य निष्ठा के लिये पीटीसी के ”गौरव पदक“  से 16 शासकीय सेवकों को सम्मानित किया जिनमें निरी. विजय सिंह यादव, उनि नरसिंह बघेल,उनि प्रियंका काम्बले, उनि हीरासिंह चंदेल, प्रआर 75 हरिराम जोजवारे, प्रआर 107 अखिलेश साहू, प्रआर 328 लालमन उइके, प्रआर 29 निधिका चौहान,प्रआर 313 शिवमंगल, आर 301 दिनेश थापा, आर 131 दुष्यंत, आर 64 गिरीश दुबे, मआर 138 ज्योति निनामा, आर 83 संजय बौद्व, आर 522 मनोज खराड़ी शामिल थे । कार्यक्रम के अंत में अतिपुलिस अधीक्षक श्री आरएस देवके ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।