Sunday, January 29, 2023

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सायबर फोरेंसिक सायबर अपराध एवं आई. टी. एक्ट के प्रावधान (Social Media & use in Investigation, Internet and Email use & IT Act 2000, Amendment 2008) के विषय पर दो दिवसीय वेबिनार संम्पनः-


पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में दिनांक 27,28/01/2023
तक संपन्न हुआ ।
प्रथम दिवस श्रीमती मेघा त्रिपाठी सी .ए. एवं फाइनेंसियल एडवाइजर भोपाल के द्वारा cyber crimes and security एवं cyber crimes and security Ransomware Cyber Espionage तथा data theft के संबंध में होने वाले अपराध, उनकी विवेचना एवं रोकथाम के बारे मे बताया गया ।
द्वितीय दिवस श्री योगेश पण्डित नरोन्हा एकेडमी सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ डायरेक्टर टेक एण्ड लॉ सायबर सिक्यूरिटी ट्रेनिंग एण्ड कंसलटेंसी संस्थान भोपाल के द्वारा IT act, cyber crimes investigations and new IT rules for investigation की जानकारी दी गई ।
उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित मप्र के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।





Friday, January 27, 2023

 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के नालंदा प्रशासनिक भवन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल द्वारा स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारी के मध्य ध्वाजारोहण किया एवं गार्ड द्वारा सलामी दी गई।ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। 






 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में “पुलिस कमिश्नर सिस्टम  अंतर्गत कार्यप्रणाली                                                             के विषय पर दो दिवसीय वेबिनार संम्पन

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में “पुलिस कमिश्नर सिस्टम  अंतर्गत कार्यप्रणालीविषय पर दो दिवसीय वेबिनार दिनांक 17,18/01/2023

तक संपन्न हुआ

प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी, हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट एड्वोकेट इन्दौर के द्वारा पुलिस कमिश्नरी का इतिहास एवं वर्तमान में प्रचलित दोहरी शासन प्रणाली से कमिश्नरी की आवश्यकता के बारे मे बताया गया है, तत्पश्चात श्री विमल  सेवानिवृत उप संचालक अभियोजन इन्दौर द्वारा सीआरपीसी के तहत कमिश्नर एवं उसके सहायको को प्राप्त अधिकार (धारा -107,116,112,113,117,122) एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के  Do's & Dont's अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के महत्वपूर्ण संशोधन की जानकारी दी गई

 

द्वितीय दिवस  ज्योति आर्य एडीपीओ पीटीसी इन्दौर144 सीआरपीसी में कर्फ्यू के अन्तर्गत होने वाली आपातकालीन कार्यवाही लोक व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने वाले अपराध एवं उनकी रोकथाम से संबंधित प्रावधान धारा-129,130,131,132 सीआरपीसी में प्रदत शक्तियॉ व इनके आदेश कमिश्नर की नियुक्ति, उसके अधिकार एवं पद क्रम, गजट नोटीफिकेशन एवं पोस्ट / रैंक अलोटमेंट द्वारा की जानकारी दी गई

                 उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित मप्र के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए। 




Thursday, January 26, 2023

 

पीटीसी इंदौर  में "सहयोग" कार्यशाला  का  आयोजन पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षण शाखा के मार्गदर्शन में  दिनांक 19-01-2023 को किया गया इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,ऊर्जा डेस्क की टीम और बाल संरक्षण अधिकारियों को 1 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में महिला और बच्चों के सीधे संपर्क में रहती हैं यदि वह किसी तरह का अपराध घटित होता देखती हैं तो उस पर कार्रवाई के लिए थाने की ऊर्जा डेस्क ,बाल संरक्षण अधिकारी या थाने से किस तरह का सहयोग उन्हें मिल सकता है इसके बारे में उनको जानकारी दी गई । उन्हें किस तरह की कार्रवाई की करना है इसके संबंध में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पीटीसी इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल उपस्थित रहे। इस अवसर पर विनय गुप्ता  एडीपीओ द्वारा महिला एवं बच्चो के संबंधित अपराध व अधिनियम एवं महिला बाल विकास विभाग की डॉ वंचना सिंह परिहार द्वारा महिला एवं बाल अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं वन स्टॉप सेंटर के संबंध में जानकारी दी गई 





Friday, January 13, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 75 वे  बेच की पासिंग आउट परेड संपन्न

 पीटीसी इंदौर में आज दिनांक 13.01.2023 को 75 वे  बैच के नव आरक्षक प्रशिक्षकों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. परेड की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता श्रीमती सुषमा सिंह थी .मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई. उक्त परेड में पीटीसी इंदौर के 208 नव आरक्षक एवं उज्जैन पीटीसी के 69 नव  आरक्षक सम्मिलित हुए .नव आरक्षक द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया तथा भारत की एकता अखंडता की शपथ ली गई. तत्पश्चात नवा रक्षकों द्वारा आरोहण कार्यक्रम के तहत साहसिक कार्यक्रमों का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया श्रीमती हितिका वासल द्वारा पीटीसी के प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया गया उक्त पासिंग आउट परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नव प्रशिक्षु एवं स्टाफ को सम्मानित किया गया आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा किया गया उक्त पासिंग आउट परेड में समस्त नव आरक्षक के परिजन एवं पीटीसी का स्टाफ उपस्थित रहा




























Thursday, January 12, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 11.01.22 को 75 वा बैच  के नवारक्षकों की पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री मुकेश जैन थे.नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण के 75 बेच के नवा रक्षकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए .पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अतिथियों का आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम में समस्त नव आरक्षक एवं पीटीसी का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा.