Sunday, January 29, 2023

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सायबर फोरेंसिक सायबर अपराध एवं आई. टी. एक्ट के प्रावधान (Social Media & use in Investigation, Internet and Email use & IT Act 2000, Amendment 2008) के विषय पर दो दिवसीय वेबिनार संम्पनः-


पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में दिनांक 27,28/01/2023
तक संपन्न हुआ ।
प्रथम दिवस श्रीमती मेघा त्रिपाठी सी .ए. एवं फाइनेंसियल एडवाइजर भोपाल के द्वारा cyber crimes and security एवं cyber crimes and security Ransomware Cyber Espionage तथा data theft के संबंध में होने वाले अपराध, उनकी विवेचना एवं रोकथाम के बारे मे बताया गया ।
द्वितीय दिवस श्री योगेश पण्डित नरोन्हा एकेडमी सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ डायरेक्टर टेक एण्ड लॉ सायबर सिक्यूरिटी ट्रेनिंग एण्ड कंसलटेंसी संस्थान भोपाल के द्वारा IT act, cyber crimes investigations and new IT rules for investigation की जानकारी दी गई ।
उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित मप्र के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।





No comments:

Post a Comment