Friday, January 27, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में “पुलिस कमिश्नर सिस्टम  अंतर्गत कार्यप्रणाली                                                             के विषय पर दो दिवसीय वेबिनार संम्पन

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में “पुलिस कमिश्नर सिस्टम  अंतर्गत कार्यप्रणालीविषय पर दो दिवसीय वेबिनार दिनांक 17,18/01/2023

तक संपन्न हुआ

प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी, हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट एड्वोकेट इन्दौर के द्वारा पुलिस कमिश्नरी का इतिहास एवं वर्तमान में प्रचलित दोहरी शासन प्रणाली से कमिश्नरी की आवश्यकता के बारे मे बताया गया है, तत्पश्चात श्री विमल  सेवानिवृत उप संचालक अभियोजन इन्दौर द्वारा सीआरपीसी के तहत कमिश्नर एवं उसके सहायको को प्राप्त अधिकार (धारा -107,116,112,113,117,122) एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के  Do's & Dont's अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के महत्वपूर्ण संशोधन की जानकारी दी गई

 

द्वितीय दिवस  ज्योति आर्य एडीपीओ पीटीसी इन्दौर144 सीआरपीसी में कर्फ्यू के अन्तर्गत होने वाली आपातकालीन कार्यवाही लोक व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने वाले अपराध एवं उनकी रोकथाम से संबंधित प्रावधान धारा-129,130,131,132 सीआरपीसी में प्रदत शक्तियॉ व इनके आदेश कमिश्नर की नियुक्ति, उसके अधिकार एवं पद क्रम, गजट नोटीफिकेशन एवं पोस्ट / रैंक अलोटमेंट द्वारा की जानकारी दी गई

                 उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित मप्र के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए। 




No comments:

Post a Comment