Thursday, July 28, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के सौजन्य से सीपीआर (कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन) प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षणआयोजित

 दिनांक 28.07.22 को  15th बटालियन इंदौर में पीटीसी इंदौर के सौजन्य से सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया. पीटीसी इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत , निरीक्षक श्रीमती शैलजा भदोरिया  उप निरीक्षक पायल लोहानी तथा  chl हॉस्पिटल की टीम ,डॉक्टर सरिता राव (कार्डियोलॉजिस्ट), तथा मेदांता हॉस्पिटल के डॉ अनिरुद्ध व्यास (कार्डियोलॉजिस्ट ) की टीम द्वारा  15th बटालियन इंदौर में सीपीआर व प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

उपरोक्त प्रशिक्षण में 15 बटालियन के पुलिस पब्लिक स्कूल के लगभग 250 बच्चे तथा लगभग 50 अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए .प्रथम सत्र में सीपीआर की आवश्यकता वाले पीड़ित को पहचान करना तथा सेकंड सत्र में किस प्रकार सीपीआर दिया जाना तथा डॉ कैब से किस प्रकार सहायता प्राप्त करना इसका प्रशिक्षण दिया गया.  साथ ही पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों को सीपीआर का प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन करवाया गया. 15 बटालियन डिप्टी कमांडेंट पदम विलोचन शुक्ला द्वारा उक्त कार्यक्रम का आभार माना  गया . 













No comments:

Post a Comment