Thursday, March 24, 2022

 

पीटीसी इंदौर में लाइफ मैनेजमेंट स्किल डेवलपमेंट एंड ओवर ऑल वेल बीइंग फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन विषय पर दो दिवसीय सेमिनार संपन्न

  पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में उपरोक्त विषय पर  दिनांक 22  तथा दिनांक 23.03. 22 को  दो दिवसीय सेमिनार संपन्न हुआ .

 पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा सेमिनार का शुभारंभ किया गया.

प्रथम दिवस डॉ मिसेज निशा जोशी योगा ट्रेनर इंदौर द्वारा लाइफ मैनेजमेंट एंड इट्स इंपॉर्टेंस न्यूट्रीशन फिजिकल मेंटल सेल्फ अवेयरनेस विषय पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात मिसेस दीपा वैष्णव प्रोफेसर इन एमबीए डिपार्टमेंट वैष्णव कॉलेज इंदौर द्वारा टाइम मैनेजमेंट मैट्रिक्स एंड 3pf टाइम मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया गया. सत्र का अंतिम व्याख्यान श्री सिद्धार्थ राजहंस आईटी एक्सपर्ट इंदौर द्वारा टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट सोशल मीडिया ई-कॉमर्स बैंकिंग विषय पर व्याख्यान दिया गया.

द्वितीय और अंतिम दिवस ब्रह्माकुमारी द्वारा लाइफ एंड वैलनेस बाय मेडिटेशन विषय पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात मिसेस सोनाली नरगुंड एचओडी ऑफ जनरलिज्म डीएवीवी इंदौर द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्क लाइफ बैलेंस कम्युनिकेशन एंड हैंडलिंग द फैमिली विषय पर व्याख्यान दिया गया .

सेमिनार का समापन पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा किया गया. 



























No comments:

Post a Comment