Monday, December 20, 2021


इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर 1236 नव आरक्षकों ने शपथ ग्रहण की

 

प्रदेश में नव आरक्षकों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में शपथ लेने का यह पहला अवसर था

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविदयालय इंदौर में नव आरक्षक दीक्षान्त परेड समारोह में श्रीमती अरुणामोहन राव (भा. पु. से) विशेष पुलिस महानिदेशक(प्रशिक्षण) द्वारा परेड की सलामी ली गई

 

इंदौर

20 दिसम्बर 2021

 

 

 

इंदौर शहर के लिए यह काफी गर्व की बात है कि इंदौर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर 1236 महिला एवं पुरुष (73वे एवं 74वे सत्र) नव आरक्षक इंदौर एवं आसपास के जिलों जैसे बुराहनपुर, सतना, भोपाल, उज्जैन, खंडवा, तराना, सागर, देवास एवं ग्वालियर  की सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

 

बीते वर्ष कोरोना काल के चलते दीक्षांत परेड नहीं हो पाई थी लेकिन इस वर्ष नव आरक्षक  बुनियादी प्रशिक्षण सत्र ( 73वे एवं 74वे) का दीक्षान्त समारोह दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में एक साथ 1236 में महिला एवं पुरुष नव आरक्षकों ने शपथ ग्रहण की । दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणामोहन राव (भा. पु. से.) विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणचारी मिश्र (भा. पु. से.) श्री मनीष कपूरिया ( डी. आई. जी.), श्री चंद्रशेखर सोलंकी (डी. आई. जी. ग्रामीण), मनीषा पाठक (एस.पी. हेडक्वार्टर), श्रीमती निवेदिता गुप्ता( एस. पी. रेल, इंदौर), श्रीमती अलका सोनकर (जेल अधीक्षक, इंदौर) के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणामोहन राव (भा. पु. से.) विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) सलामी दी गई। दीक्षांत समारोह का संचालन श्री निमिष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक एवं श्री प्रमोद सोनकर ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) द्वारा किया गया।

 

श्रीमती अरुणामोहन राव (भा. पु. से.) विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) ने सभी नव आरक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ ही अपना कर्तव्य, ईमानदारी से पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि दवारा प्रशिक्षुओं को आगामी समय में आने वाली कठिन चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

 

 

मुख्य अतिथि द्वारा पीटीसी इंदौर के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की गई।

 

प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि दवारा पुरस्कृत किया गया।पीटीसी इंदौर के एसपी श्री निमिष अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में इकाई की प्रशिक्षण क्षमता एवं उल्लेखनीय सफलताओं के बारे में बताया तथा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

 

श्री अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों में व्यवसायिक दक्षता के लिये विधिक प्रावधानों के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व संवाद कला व्यवहार संवेदनशीलता आचरण संबंधी विकास, डायल-100,

कम्प्यूटर प्रशिक्षण, नव आरक्षकों की कार्य प्रणाली में प्राथमिक उपचार, शासकीय सेवा से संबंधित नियम, मानव अधिकारों की अवधारणा पर विशेष ध्यान दिया गया।



















No comments:

Post a Comment